Snowfall: धारचूला से मुनस्यारी तक चांदी सी चमकीं पहाड़ियां, फिर हुई बर्फबारी
पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चाेटियाें पर फिर से बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में बारिश होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम 2 डिग्री रिकार्ड किया गया। मुनस्यारी नगर के आसपास के हिस्सों में बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। मुनस्यारी में अधिकतम तापमान 5 डिग्री और न्यूनतम माइनस 1 डिग्री रहा।
जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार तड़के से हल्की बारिश शुरू हो गई। बाद में कुछ देर के लिए बारिश थमी लेकिन दोपहर में फिर से बूंदाबांदी हुई। इससे बाजार में भी अपेक्षाकृत सुनसानी रही। ग्रामीण क्षेत्रों से आवाजाही कम रही। इस सीजन में रुक-रुक कर हो रही बारिश को फसल और सब्जियों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है।